A

Thursday 2 January 2014

अपने Android Device में हमेशा के लिए एड बंद करे.

दोस्तों, अगर आप अपने Android फ़ोन पर वेबब्रॉउसिंग के दौरान आने वाले एड से परेशान तो आप बेहद आसान ट्रिक के जरिये आप उन्हें चुटकियो में ख़त्म कर सकते है गूगल ने गूगल मोबाइल में वेब इंटरफ़ेस और ऍप्स पर इंट्रेस्ट बेस्ट एड को इंट्रीग्रेट किया है सभी Android Devices में एक एडवरटाइजिंग आइडी होती है जिसके जरिये एप डेवलपर यूजर कि प्रिफेरेंसेस का एक प्रोफाइल क्रिएट करके उसकी इंट्रेस्ट से जुड़े एप मोबाइल पर भेजते है लेकिन अगर आप ऐसे एड से परेशान है तो आप इन्हे चुटकियो में बहार का रास्ता दिखा सकते है इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन के मेनू में जाकर गूगल सेटिंग आइकॉन को खोजकर आप्ट आउट इंट्रेस्ट बेस्ट एड के चेकबॉक्स को अनक्लिक कर दे इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर ऐसे एड आना बंद हो जायेगे।

No comments:

Post a Comment