A

Wednesday 23 October 2013

फटाफट हटाइए USB

विंडो पर काम के दौरान यूएसबी फ्लैश ड्राइव या हार्ड ड्राइव को सिस्टम से अलग करने के लिए पहले आप सेफली रिमूव हार्डवेयर पर क्लिक जरूर करते होंगे, क्योंकि ऐसा न करने पर डेटा के नुकसान होने का खतरा बना रहा है। अब इस पर क्लिक करने की कोई जरूरत नहीं है। हो सकता है आपके सिस्टम में अब यह फीचर्स अपने आप ही आ भी गया हो और आपको इसका पता न हो। फिर भी अगर इसे ऐक्टिव करना चाहते हैं तो ये तरीका अपनाएं।
-

यूएसबी ड्राइव को सिस्टम में लगाकर सबसे पहले डिवाइस मैनेजर ओपन करें। विंडो एक्सपी में इसका तरीका यह होगाः control panel-adjustment tools-computer management-system tools-device manager
-Disk drive को एक्सपैंड कर लें। इसमें आपकी यूएसबी ड्राइव का नाम आदि आपको नजर आ जाएगा।
-इस पर राइट क्लिक करें और फिर properties पर जाएं।
- इसमें policy टैब पर क्लिक करें।
-अगर यहां quick removal वाला ऑप्शन पहले से सिलेक्टेड है, तो समझिए पहले से ही आपका काम हो चुका है। अगर नहीं है तो इसे सिलेक्ट करके दीजिए।

No comments:

Post a Comment