A

Monday 9 September 2013

DriverEasy :एक काम का सॉफ्टवेर


दोस्तों आज मैं  आपके लिए एक बहुत काम का सॉफ्टवेर लाया हूँ जिसका नाम है DriverEasy.इसका साइज़ भी सिर्फ 3Mb है इसे उपयोग में लेना बहुत सरल है। 


इस सॉफ्टवेर के उपयोग --

1. ये सॉफ्टवेर अपने आप ये पता लगा लेता है कि आपके कंप्यूटर में कौन सा ड्राईवर नही है इस सॉफ्टवेर में ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक करने का सिस्टम है

2. इसी सॉफ्टवेर के जरिये आप स्पीड के साथ उस ड्राईवर को डाउनलोड कर सकते हैं


3. आपके ड्राईवर को अप टू डेट रखता है


4. आपकी विंडो अपडेट में मदद करता है


5. इस सॉफ्टवेर के जरिये आप  अपने  कंप्यूटर की पूरी जानकारी ले सकते है जैसे CPU की जानकारी ,हार्डवेयर की जानकारी ,मदरबोर्ड की जानकारी आदि.


इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 comment: